कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड ने कहा है कि उसे सायखा स्थित अपने प्लांटमें ऑटोमोटिव पेंट्स क्षमता विस्तार की योजना के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है।
वर्तमान प्लांटकी क्षमता 11,940-KL प्रतिवर्ष है, तथा इसमें 4,200-KLकी उत्पादन क्षमता जोड़ी जाएगी। इसकी अनुमानित लागत 41 करोड़ रुपये है।
